×
No icon

बिजली के शाट-सर्किट से लगी आग, जली पशु डेयरी।

 ट्रैक्टर सहित पशुधन भी जलकर हुआ राख।

 फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर  पाया आग पर काबू।

चरखी दादरी। गांव रावलधी में धूं-धूंककर जली पशु डेयरी सहित चार-पांच जगह पर आग लगने से ईंधन भी जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से करीब दर्जनभर पशुओं की मौत हो गई वहीं डेयरी में खड़ा ट्रैक्टर, दो बाईक व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। आग लगने से किसान का लाखों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने का असफल प्रयास भी किया, वहीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उससे पहले काफी नुकसान हो चुका था। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 अज्ञात कारणों के चलते गांव रावलधी में खाली पड़ी जगह पर आग लग गई। जिसके बाद आग काफी अधिक फैल गई और एक पशु डेयरी व मकान को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार आग बिजली के शाट-सर्किट से लगने पर कई पशुओं की आग में झुलसने से मौत हो गई है। वहीं ट्रैक्टर, बाइक , अनाज, पशुचारा सहित अन्य लाखों का सामान भी जला है। आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी अधिक फैलने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। लेकिन उससे पहले जोगेंद्र उर्फ लीलाराम को काफी नुकसान हो चुका था। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

 

Comment As:

Comment (0)