×
No icon

तपती गर्मी में खुले आसमान के नीचे आग जलाकर तपस्या कर रहा बाबा सुर्खियों मे।

फरीदाबाद।  इस भीषण गर्मी में तपती दोपहरी के बीच खुले आसमान में आग जलाकर तपस्या कर रहे हरियाणा के फरीदाबाद के एक बाबा इन दोनों इलाके के लोगों के लिए सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने चारों तरफ गोल घेरे में आग जला रखी है और खुद उसके बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं. तपती गर्मी में उन्हें इस हालत में देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे हैं। मामला फरीदाबाद के गांव सोतई का है। एक ओर जिले का तापमान करीब 45 डिग्री के पार हो चुका है। वहीं दूसरी ओर महंत श्रीपाल बाबा तेज धूप में अग्नि कुंड में दो घंटे की कड़ी तपस्या में लीन हो जाते हैं। ग्रामीणों और खुद बाबा का भी कहना है कि वे इस भीषण गर्मी में बरसात होने व क्षेत्र में सुख-चैन रहे इसके लिए तप कर रहे हैं। वही ग्रामीणों को भी अच्छा लग रहा है कि उनके गांव में क्षेत्र की भलाई और सुख समृद्धि के लिए कोई बाबा तब कर रहा है, जिसे देखने और उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

अग्नितपस्या करने वाले बाबा का कहना है कि वह लगातार 7साल से अग्नि तपस्या कर रही है अब वह 7 दिन तक यह अग्नि तपस्या करेंगे 2 घंटे तक करते हैं तपस्या और बताया कि गांव में सुखचैन , अनहोनी या कोई संकट गांव में ना आए इसी के दौरान यह अग्नि तपस्या कर रहे हैं । वही गांव के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है 12:00 से दोपहर 2:30 बजे तक की जाती है यह तपस्या । इसका समापन 16 जून को होगा फिर एक विशाल भंडारा भी किया जाएगा ।
वही ग्रामीण का कहना है कि गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है और बाबा की सेवा में लगे रहते हैं। बाबा गांव की भलाई के लिए अपने चारों ओर गोबर के कन्डे। (उपले) जलाकर तपस्या में लीन रहते हैं। बाबा के द्वारा यह तपस्या अगले 7 दिन तक की जाएगी।

 

Comment As:

Comment (0)