पानी किल्लत के चलते महिलाओं ने लगाया जाम।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Liyakat Ali --
- Sunday, 16 Jun, 2024
मेवात। भीषण गर्मी में जल संकट बना हुआ है। गर्मी कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ रही है, तो पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत घर चलाने वाली महिलाओं को हो रही है। पिनगवां कस्बे में सैंकड़ों महिलाएं शनिवार को नगीना - होडल मार्ग पर धरना देकर बैठ गई। महिलाओं के धरने की वजह से पिनगवां कस्बे में वाहनों का लंबा जाम लग गया।
शाम करीब 6:30 महिलाओं ने पुराने थाने के सामने नगीना - होडल मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के चलते जब वाहनों की कतार लंबी होने लगी तो पिनगवां पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के सरपंच मनोज कुमार भी महिलाओं के द्वारा जाम की खबर लगने के बाद मौके पर पहुंच गए। पुलिस विभाग के अधिकारियों व सरपंच के समझाने के बाद महिलाओं ने करीब आधा घंटे से अधिक समय बाद जाम खोल दिया। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पानी की किल्लत के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने एक नया बोरवेल कराया था। जिसका पानी बेहद खारा है। उस पानी को पीने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं। उल्टी - दस्त के अलावा कई प्रकार की समस्या उस पानी से हो रही हैं, जो झिमरावट के पहाड़ के समीप पुराना बोरवेल है, उसमें अवैध कनेक्शन अधिक है। इसलिए वॉटर टैंक तक पानी नहीं आ पाता है। जिसकी वजह से ग्रामीण खारा पानी पीने को मजबूर हैं और अब यही पानी उनकी सेहत पर भारी पड़ रहा है। महिलाओं ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया, लेकिन काफी समझाइश के बाद महिलाएं अपने घर की तरफ लौट गई, लेकिन जाम की वजह से राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गांव के सरपंच ने भी कहा कि जल्दी ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जाएगी ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।