हिसार के फ्लेमिंगो कन्वेंशन हॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Kuldeep Singh --
- Friday, 21 Jun, 2024
कार्यक्रम में विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व राज्य योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य भी रहे मौजूद।
हिसार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन में कहा कि योग हमारे जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि हमारा जीवन जीने का तरीक़ा है।
स्वामी रामदेव ने योग को हमारे जीवन में उतारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से UN में जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया तो 177 देशों ने इस पर अपनी सहमति जतायी । आज के वक़्त में 200 से अधिक देशों में ये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है ,आज की भागदौड़ की ज़िंदगी योग हमारी ऊर्जा का स्रोत है और कोरोना काल में जब तक वैकसीन नहीं आयी थी तब तक योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण साधन बना रहा । हमारी सरकार ने 1121 जगह को चिन्हित कर वहाँ पर योग और व्यायामशाला खोली गई , अब 714 से ज़्यादा व्यायामशाला में योग और शारीरिक व्यायाम किया जाता है, आने वाले 60 दिनों में 100 और व्यायामशाला सरकार खोलेगी , अब तक 877 योग सहायकों की भी नियुक्ति की गई ,योग सहायक योग सिखाने के बाद चार बजे तक डिस्पेंसरी में भी अपनी सेवाएँ देंगे ,योग सहायकों को डाईटीशियन का प्रशिक्षण देकर उनको और मज़बूत किया जाएगा।