टोहाना की अनाज मंडी में किया गया 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Jaspal Singh --
- Friday, 21 Jun, 2024
सुभाष बराला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी और तीसरी बार सरकार बनाएगी।
फतेहाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज टोहाना की अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने योग का महत्व के बारे में बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधा।सुभाष बराला ने कहा कि परिवारवाद के कारण कांग्रेस देश में तीसरी बार सत्ता से दूर रही है और हरियाणा प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवारवाद के कारण लगातार कांग्रेस के नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में किरण चौधरी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आई है और आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सुभाष बराला ने दावा किया कि भाजपा की जनहितैषी नीतियों के कारण भाजपा प्रदेश तीसरी बार सरकार बनाएगी।