×
No icon

स्कूटी सीखने वक्त महिला गिरी नहर में, महिला बेस्ट स्कूटी दोनों ही सुरक्षित।

एक हादसे में  महिला की जान बाल बाल बची और महिला अस्पताल में भर्ती है। दरअसल एक महिला जो डबरी गांव की रहने वाली है, उसका एक बेटा विदेश में रहता है, और बेटी ने भी विदेश जाना था, इसलिए महिला स्कूटी चलाना सीख रही थी ताकि जब वो पीछे अकेले रह जाए तो महिला को परेशानी ना हो लेकिन जब महिला स्कूटी सिख रही थी तो महिला आगे चली गई और महिला नहर में गिर गई । महिला को आस पास गांव के लोगों ने नहर से बाहर निकाला और महिला को बचा लिया गया , महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं स्कूटी बाहर निकालने के गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया गया। गोताखोर प्रगट सिंह ने स्कूटी बाहर निकालने में मशक्तत की और कुछ समय की मेहनत के बाद स्कूटी को बाहर निकाल लिया। वहीं महिला अस्पताल में भर्ती है।

 

Comment As:

Comment (0)