फतेहाबाद शहर के साथ लगते माजरा रोड पर जल भराव की समस्या बनी गंभीर।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Jaspal Singh --
- Monday, 01 Jul, 2024
आसपास के लोगों ने लगाए प्रशासन व भ्रष्टाचार के आरोप।
फतेहाबाद। माजरा रोड पर बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या पिछले कई सालों से गंभीर बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च करके पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं। जलभराव के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी होती है, और पानी के भराव से घरों में भी नुकसान पहुंचता है।
सड़क के साथ लगते खेतों में दरारें पड़ने के कारण जल निकासी की समस्या और भी बढ़ गई है। इन दरारों से पानी का रुख सीधा खेतों की ओर हो जाती है, जिससे उनकी फसलों। को नुकसान हो रहा है
वहीं सीवरेज की पाइपों में हमेशा लीकेज की समस्या बनी रहती है, जिससे सड़क पर पानी जमा हो जाता है। सीवरेज सिस्टम की खराब हालत भी जलभराव की एक प्रमुख वजह है।
इस मुद्दे पर किसान नेता ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पाइप लाइन के निर्माण में घोटाला हुआ है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
माजरा रोड पर रहने वाले निवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा डाली गई पाइप लाइन ढलान की ओर न जाकर ऊंचाई की ओर डाल दी गई है, जिससे माजरा रोड का पानी खेतों में न जाकर शहर की तरफ वापिस करता है रुख। इस वजह से माजरा रोड पर हर समय जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।