आसमान से बारिश के रूप में बरसा सोना, किसानों में खुशी का महौल।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Liyakat Ali --
- Tuesday, 02 Jul, 2024
किसानों ने किया खेतों की तरफ रुख, ज्वार - बाजरा की बिजाई में जुटे किसान।
नूंह मेवात। पिछले तीन दिन में इलाके में हुई अच्छी बरसात के बाद किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। अच्छी बरसात के बाद खेतों में जुटना शुरू हुई तो किसान ज्वार और बाजरे सहित कई फसलों का बीज लेकर खेत में पहुंच गया। नूंह जिले के अधिकतर इलाकों में ज्वार व बाजरे की फसल इस सीजन में बिजाई की जाती है। बीज की दुकानों से लेकर खेत तक किसान या ट्रैक्टर ही दिखाई पड़ रहे हैं। काफी भीषण गर्मी और लंबे इंतजार के बाद बरसात हुई तो इंद्र देवता ने मानो सोना बरसा दिया। किसान अपनी फसलों की बिजाई में जी जान से जुड़ा हुआ है। कुछ इलाकों में तो बरसात इतनी अधिक है कि खेतों की जुताई नहीं हो पा रही है, इसलिए किसान ने बीज खरीद कर अपने घर रख लिया है। जैसे ही खेत की जुताई होगी तो उसमें ज्वार - बाजरा ढांचा ग्वार इत्यादि की फसल की बिजाई की जाएगी। कृषि विभाग के मुताबिक 28 से 30 जून तक इलाके में 70 एमएम के करीब बरसात दर्ज की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा नगीना खंड में बरसात दर्ज की गई है।
आपको बता दें की नगीना, फिरोजपुर झिरका तथा पुनहाना ऐसे क्षेत्र हैं जहां नहरी पानी नहीं है और ट्यूबवेल का पानी भी काम है। इसे ड्राई एरिया कहा जाता है।
इसके अलावा नूंह तथा पुनहाना खंड के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां धान की खेती की रोपाई की जाती है। ऐसे किसान अच्छी बरसात के बाद धान की रोपाई में जुट गए हैं। कुल मिलाकर किसान इन दिनों पूरी तरह से व्यस्त है। कोई अपनी फसलों की बिजाई में लगा है तो कोई खेतों की जुताई में लगा हुआ है। कृषि विभाग के मुताबिक जो बरसात हुई है वह अच्छी बरसात है और यह फसलों के लिए काफी लाभकारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इलाके में और अच्छी बरसात हो सकती है तो इस बार बंपर पैदावार से इनकार नहीं किया जा सकता। किसानों का कहना है की अच्छी बरसात कुदरत ने की है। जिसके बाद बीज खरीद रहे हैं और किसानों की भीड़ की वजह से बीज बेचने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी काफी खुशी देखने को मिल रही है कि उनका बीज धड़ल्ले से बिक रहा है।