सरकार द्वारा नेशनल ग्रीन ईको क्लब प्रोग्राम शुरू।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Dinesh Kumah Sherawat --
- Tuesday, 02 Jul, 2024
शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
पलवल। नोडल अधिकारी कैलाश ने बताया कि सरकार द्वारा नेशनल ग्रीन ईको क्लब प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाना जरूरी है। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण को साफ रखने के लिए प्रतिदिन साफ सफाई करनी चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि विद्यार्थीयों को सूखा व गीला कूड़े के बारे में बताया गया है। कूडे से खाद बनाने के प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चरित्र का निर्माण होगा।
अध्यापक बुद्ध सिंह तंवर ने बताया कि धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए। कार्यक्रम के तहत 25 पेड़ लगाए गए है और सफाई अभियान चलाया गया है।
विद्यार्थियों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया और पौधे लगाए गए है। यह संदेश दिया गया है। पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।