धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बड़े बड़े ओवर साइज़ के अवैध होर्डिंग्स नियमो को धत्ता बता रहे।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Navodeet --
- Friday, 05 Jul, 2024
जगह-जगह पर लगे बड़े बोर्ड, सरकार को राजस्व का लग रहा है प्रतिमाह लाखो का चूना,अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने।
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बड़े बड़े ओवर साइज़ के अवैध होर्डिंग्स नियमो को धत्ता बता जगह-जगह पर लगे है।
सरकार को प्रतिमाह राजस्व का लाखो रुपये का चूना लग रहा लेकिन अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने है हालाँकि इस प्रचार के लिए विज्ञापन दाता को प्रति माह जेब ढीली करनी पड़ती है लेकिन राजस्व सरकारी खजाने की जगह मिलबांट कर निजी जेबों में जा रहा। छतो पर लगे यह बोर्ड कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते है नियमो के मुताबिक कोई भी दुकानदार एक तय साइज़ का बोर्ड ही लगा सकता है जिस पर वो अपने व्यवसाय का प्रचार कर सकता है | लेकिन धर्मनगरी में लगे यह प्रचार के बोर्ड सरकार के नियमो की धजियाँ उड़ा रहे है
आम नागरिक विकास गोयल, अजय कुमार व वकील गगन शर्मा ने बताया कि शहर में जगह जगह बड़े बड़े जो बोर्ड लगे है वो सरकार द्वारा बनाए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा व्यवस्था तय की गई है कि बोर्ड सिर्फ सरकार द्वारा तय जगह पर ही लगने चाहिए। लोग अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर जो होल्डिंग लगा रहे है वो काफी ऊंचाई पर लगे है जिस वजह से कोई भी हादसा हो सकता है यही नही विज्ञापन लगाने वाले टैक्स की भी चोरी कर रहे है |
इस सब गोरख धंदे से बेखबर थानेसर के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव का कहना है कि नगर परिषद थानेसर लगातार होल्डिंग उतरवा रहे हैं और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।