×
No icon

ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ट्रैफिक SHO ने मिलकर यात्रियों के हादसों से बचाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के भरे गड्ढे।

फरीदाबाद। यात्रियों के हादसों से बचाव के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ट्रैफिक एसएचओ ने मिलकर भरे राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़े गड्ढे। मामला बल्लभगढ़ से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां शुक्रवार को ट्रैफिक विभाग के SHO विनोद और ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने मिलकर जमकर फावड़े चलाएं। और हाईवे में पड़े गड्ढों को भरवारा। बता दें कि इनसे मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़े इन गड्ढों के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते थे और ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी है कि यात्रियों को सुरक्षित और बिना किसी बाधा के उनके गंतव्य तक पहुंचाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए डीपी उषा के निर्देश पर उन्होंने यह अभियान चलाया हुआ है। साथ ही साथ उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी को उन्होंने कई बार लिखित शिकायत दी हुई है और कई बार कहा भी गया है। लेकिन बावजूद इसके हाईवे पर पड़े इन गड्ढों की इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते आज फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के अफसर और जवान गढ़ों को भरने का काम कर रहे हैं। और आगे भी फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध और कार्यशील बनी रहेगी।

 

Comment As:

Comment (0)