हरियाणा के करनाल में सब्जी के दाम अचानक पहुँचे सातवे असमान पर।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Monday, 08 Jul, 2024
आम लोगों की पहुंच से बाहर हुई सब्जी खरीदना।
अचानक हुए सब्जी के दामों में वृद्धि बरसात बताई जा रही है वजह, कम मात्रा में मंडी में पहुंच रही सब्जी।
करनाल। अचानक बढ़ते सब्जी के दामों से हम लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, मंडी में सब्जी खरीदने पहुंच रहे व्यक्ति बढ़ते सब्जी के दामों से हुए हैरान, अधिक मात्रा में सब्जी लेने पहुंच रहे लोग अचानक काम सब्जी खरीद कर अपने घर में ले जा रहे सब्जी खरीद में पहुंचे लोगों ने कहा आम लोगों का जीवन अब काफी मोहन हो चुका है महंगाई के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण घर का गुर्जर फसल करना काफी मुश्किल हो चुका है ,जहा टमाटर अब अपना असली रंग लाल दिखाने लग रहा है, वहीं अन्य सब्जी भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रही है।
सब्जी विक्रेता रामप्रवेश ने कहा बढ़ते सब्जी के दाम मंडी में सब्जी कम पहुंच रही है जिस कारण सब्जी के दाम बढ़ चुके हैं टमाटर ₹80 प्रति किलो हरा मटर ₹200 किलो अदरक कुछ दिन पहले जो ₹200 किलो बिक रही थी अब ₹300 प्रति किलो बिक रही है मंडी में ग्राहक भी काफी काम आ रहे हैं क्योंकि सब्जी महंगी हो गई है जिस कारण लोग सब्जी लेने कम संख्या में मंडी में पहुंच रहे हैं।
करनाल मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची बबली नाम की महिला ने कहा टमाटर और मटर इतने महंगे हो चुके हैं कि गरीब आदमी उसे खरीद कर किस तरह से खा सकता है लेकिन मजबूरी में अब काम सब्जी खरीद कर अपने घर का गुजर बसर कर रहे हैं, बबली ने कहा कि वह 10-10-20 रुपए की सब्जी ले जाकर अपना गुजारा करेंगे क्योंकि अब सब्जी उनकी पहुंच से बाहर हो चुकी है।