20 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Nisha Khanna --
- Wednesday, 10 Jul, 2024
सिरसा। शहर में कंगनपुर रोड शिव नगर निवासी 20 वर्षीय सौरव सोनी ने गांव झोपड़ा फाटक के करीब 100 मीटर की दूरी पर रेवाड़ी-फाजिल्का ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस बल ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं जांच में मृतक सौरव की जेब से सुसाइड नोट मिला। बताया गया है कि युवक किसी युवती के लगातार फोन पर तंग करने के चलते परेशान था। लड़की के मौसा व मौसी भी उसे परेशान कर रहे थे।
मीडिया से बातचीत में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में जिस लड़की का नाम है वह कई दिनों से मेरे भाई को फोन और मैसेज कर के परेशान कर रही थी। हमने दो दिन पहले लड़की के घर जाकर उसको समझाया भी था कि आगे से मेरे भाई को फोन और मैसेज न करें। उसी से परेशान आकर मेरे भाई सौरव ने ऐसा कदम उठाया है।
रेलवे पुलिस एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि युवक ने सुसाइड किया हैं। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के आधार आगामी कार्रवाई की जाएगी।