×
No icon

करनाल के सेक्टर 33 में झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग ।

  • दर्जन भर से ज्यादा झुग्गियों जलकर राख।
  • आग के बाद सिलेंडर ब्लास्ट की भी खबर , शरारत या फिर शॉर्ट सर्किट ये जांच का विषय! 
  • करनाल। सेक्टर 33 की झुग्गियों में आग लग गई।आग

 किसी के आशियाने को तबाह कर गई है, इस आग ने झुग्गी में रह रहे लोगों की छत को छीन लिया है, इस आग ने खाने पीने और जरूरी सामान को भी तबाह कर दिया है, इस आग के तांडव ने लोगों को रुला दिया, शाम के समय अचानक करनाल के सेक्टर 33 में झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई, आग लगने की असली वजह क्या है ये तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इस आग के तांडव के आगे किसी की नही चली, इन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार के सदस्य कोई रिक्शा चलाकर गुजारा करता है तो कोई दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार के लिए अन्न का निवाला जोड़ता है, लेकिन इस आग ने सब कुछ छीन लिया। दर्जन भर से ज्यादा झुग्गियां जलकर तबाह हो गई, उसके अंदर रखा अन्न जल गया, खाने का सामान जल गया, जरूरी कागजात और बाकी सामान में भी आग लग गई। परिवार के लोगों की चीख सुनाई दे रही थी , हर कोई चाहता था बस किसी तरह आग बुझ जाए पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंच पाती तब तक सब कुछ तबाह हो गया था। हालंकि कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है पर मेहनत से जो जोड़ा सब खत्म हो गया था। बहराल अब देखना ये होगा कि प्रशासन इन लोगों की क्या मदद करता है।

 

Comment As:

Comment (0)