×
No icon

हनुमान जयंती के अवसर विशाल भंडारे का आयोजन।

आदर्श नगर स्थित हरि विहार के कुछ युवाओं ने किया भंडारा।

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के आदर्श नगर स्थित हरि विहार के कुछ युवाओं का एक संगठन ऐसा है, जिसके द्वारा कालोनी में हर साल किसी भी धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व पर भंडारे, जनसेवा और जीव मात्र के सेवार्थ में कार्य किए जाते हैं। आज भी यहां हनुमान जयंती के अवसर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में इलाके के लोगों की ड्यूटी के समय का भी विशेष खयाल रखा गया। क्योंकि यहां पर रहने वाले तमाम लोग देश के कोने-कोने से आकर यहां रहते हैं और किसी न किसी कारखाने या फैक्ट्री आदि में मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह भंडारा यहां सुबह सवेरे ही शुरू कर दिया गया ताकि ड्यूटी जाने से पहले लोग भंडारे का प्रसाद प्राप्त कर सकें। भंडारे के दौरान खान-पी के चलते यहां गंदगी और कूड़ा ना फैले इसके लिए भी व्यवस्थाएं ओर जिम्मेवारियां सुनिश्चित की गईं। अच्छी व्यवस्था और जोशीले युवाओं द्वारा प्रसाद वितरण की सही व्यवस्था के चलते यहां पर हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर सके। बता दे की यहां सभी धर्म और जाति के लोग इस भंडारे में मिलकर ना केवल प्रसाद ग्रहण करते हैं बल्कि भंडारे की व्यवस्थाओं में भी अपने श्रम का दान भी देते हैं। यहां पर जो भी अतिथि आते हैं वे भी यहां पर भंडारे में जन सेवा की कार्य में बतौर सेवादार काम करते हैं और तो और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राजेश गुर्जर ने भी कई बार इस तरह के सामाजिक कार्यों में यहां श्रमदान कर चुके है। इस कार्यक्रम के आयोजन में जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार शनिदेव, राजू भाटी, सुरेश कुमार एलआईसी वाले, भाई सुदामा भाई पवन कुमार, पंडित देव कौशिक, तारकेश्वर भगत जी, मुकेश जी, शंकर गुप्ता बूट एन्ड फ्लोटर्स वाले आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 

Comment As:

Comment (0)