×
No icon

रेवाड़ी में गोल चक्कर पर माता श्री धोली देवी समिति द्वारा श्री खाटू श्याम के नाम से किया विशाल भंडारा आयोजन।

विधायक चिरंजीव राव ने कार्यक्रम में पहुंचकर शीश नवाया और प्रसाद किया ग्रहण।

रेवाड़ी शहर में गोल चक्कर पर माताश्री धोली देवी की ओर से खाटू श्याम बाबा का प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक चिरंजीव राव ने पहुंचकर शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में मत्था टेका और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम स्थल से चलकर श्याम मंदिर तक ज्योति प्रज्वलित कर भंडारा स्थल तक लाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजेश सोलंकी (धोली भाई), मास्टर डीके, अमरीश सैनी, रमेश यादव तथा मदन आदि ने बताया कि समस्त गोल चक्कर निवासियों के सहयोग से बाबा खाटू श्याम का पहला विशाल भंडारा आयोजित किया गया है अगर श्याम प्रभु की कृपा रही तो उनकी ओर से हर साल यह आयोजन किया जाएगा।

 

न्होंने बताया कि विधायक चिरंजीव राव ने कार्यक्रम में पहुंचकर शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए। भंडारा कार्यक्रम के दौरान ढोल और डीजे की धुन पर पर श्याम भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। वहीं कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर धोली भाई प्रधान, डीके मास्टर, रमेश यादव, रतन मिस्त्री, अमरीश सैनी, खुशीराम, मदन गोपाल, विनोद कुमार, कालू जेई और नरेंद्र मल्होत्रा आदि सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बाइट : राजेश सोलंकी, डीके मास्टर, अमरीश सैनी मदन गोपाल : कमेटी सदस्य। 


 

Comment As:

Comment (0)