×
No icon

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को महामुकाबला।

टी 20 वर्ल्ड कप के तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत।
साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में रखा कदम।

इस वर्ल्ड कप में दोनों टीम नहीं हारी एक भी मुकाबला।

बच्चों ने की भगवान से जीत के लिए प्रार्थना, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं।

बारबाडोस में जब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आपस में भिड़ेंगी तो वो पल का गवाह हर कोई बनना चाहेगा। मुकाबला बड़ा है क्योंकि साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है तो वहीं भारत 10 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। भारत के लिए ये सुनहरा मौका है कि वो दूसरी बार टी 20 का वर्ल्ड कप अपने नाम करे , इससे पहले हम 2007 में टी 20 का वर्ल्ड कप जीते थे। हमें याद है कि 19 नवम्बर 2023 में मिली हार का गम अभी भी दिल के अंदर है, वो गम इस मुकाबले को जीतकर ही दूर होगा। भारत ये मुकाबला जीते इसको लेकर हर फैन उत्साहित है और भगवान से प्रार्थना भी कर रहा है और टीम इंडिया के लिए चीयर अप भी। क्रिकेट जो बच्चे सीख रहे हैं उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और वो भारत को वर्ल्ड कप टी 20 का जीतते हुए देखना चाहते हैं। सभी को विराट, रोहित, बुमराह, अक्षर से काफी उम्मीदें हैं और बस यही दुआ है कि भारत इस वर्ल्ड कप को जीत जाए। 

 

Comment As:

Comment (0)