×
No icon

करनाल के कर्ण स्टेडियम में फुटबॉल का एक मुकाबला खेला गया , ये मुकाबला पानीपत और करनाल महिला टीम के बीच हुआ ।

करनाल के कर्ण स्टेडियम में फुटबॉल का एक मुकाबला खेला गया , ये मुकाबला पानीपत और करनाल महिला टीम के बीच हुआ । इस मुकाबले में करनाल ने पानीपत को 1-0 से मात दी। ये मुकाबला फ्रेंडली था।दरअसल वूमेन डे पर हर साल जिला फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से मुकाबला करवाया जाता है, इस बार भी शनिवार को मुकाबला करवाया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों का उत्साह इस मुकाबले को देखते ही बनता था। मुकाबला खत्म होने के बाद बच्चों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया । हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था, जिसमें करनाल और पानीपत की खिलाड़ी भी शामिल थी, ये दोनों ही जिलों के लिए एक गर्व की बात है और आने वाले समय में हरियाणा की फुटबॉल टीम और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, जिसके लिए हर जिले में खिलाड़ियों की खोज लगातार जारी रहती है। इस गेम को देखने को लिए कोच, फेडरेशन से जुड़े लोग पहुंचे थे। वहीं पर्वतारोही सुनीता सिंह को भी बच्चों की हौंसला अफजाई के लिए बुलाया था, जिन्होंने बच्चों का आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। 


 

Comment As:

Comment (0)