×
No icon

बल्लभगढ़ में लगाया गया नि:शुल्क मैमोग्राफी एवं सुजोक थ्रेपिस्ट जांच शिविर ।

श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज व वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ के सहयोग से संपन्न हुआ जांच शिविर।

 श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज व वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ के सहयोग से रविवार को अग्रवाल धर्मशाला,चावला कॉलोनी,बल्लभगढ़ में नि:शुल्क मैमोग्राफी एवं सुजोक थ्रेपिस्ट जांच शिविर लगाया गया। शिविर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इस दौरान 25 महिलाओं मैमोग्राफी टेस्ट कराया और 75 रोगियों ने सुजोक थ्रेपिस्ट से ईलाज कराया।

श्री गुरु कृपा सुजोक स्माइल आरोग्य केंद्र के सहयोग से सुजोक थ्रेपिस्ट बिना दवाई प्राकृतिक तरीके द्वारा सफल इलाज किया गया। जिसमें सर्वोदय अस्पताल के मालिक राकेश गुप्ता व अंशु गुप्ता व रोटरी क्लब हेरिटेज के सदस्य दीपक टाटिया,संदीप गोयल,सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में डॉक्टर मोनिका व उनकी टीम ने महिलाओं की मेंमोग्राफी जांच की। इसी दौरान श्री गुरु कृपा सुजोक स्माइल आरोग्य केंद्र के डॉक्टर अंगद राव,डॉक्टर बबीता,वीनू गोयल,सरिता व उनकी टीम द्वारा करीब 75 रोगियों की कमर दर्द,,जोड़ों का दर्द,स्लिप डिस्क,माइग्रेन,दमा,पेट गैस,ब्लड प्रेशर,हाथ पैर सुन्न होना,डिप्रेशन व बदहजमी के रोगियों की नि:शुल्क जाँच के बाद सुजोक थ्रेपिस्ट बिना दवाई प्राकृतिक तरीके द्वारा इलाज किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट के श्याम सुंदर गोयल चेयरमैन,बृजभूषण गोयल प्रधान,डॉ. एन.डी. तिवारी वरिष्ठ उपप्रधान, प्रमोद गोयल कोषाध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता संयोजक,भगवान दास गोयल संरक्षक,मुरारी लाल गर्ग व अन्य सदस्यों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

Comment As:

Comment (0)