×
No icon

रतिया में चार कबाड़ की दुकानों में लगी भयंकर आग।

फतेहाबाद।   रतिया में आज सुबह शहर के बुढलाड़ा रोड बिजली घर के समीप एक साथ बनी चार कबाड़ की दुकानों पर भयंकर आग लग गई आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जाता है। इस हादसे में कबाड़ की दुकान का मालिक बिरजू व दुकान पर मौजूद एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया सूचना मिलने पर शहर थाना अध्यक्ष जयसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। वहीं इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया

वही बताया जाता है कि आग उस वक्त लगी जब दुकान पर मौजूद लड़का चाय बना रहा था कि सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

 

Comment As:

Comment (0)