×
No icon

नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा , तेज रफ्तार डंपर ने बच्चों को कुचला।

  • एक बच्चे की मौत ,3 गंभीर रूप से घायल।
  • पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को किया गिरफतार ।

करनाल। आज नेशनल हाईवे 44 पर हादसा हो गया, इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल नेशनल हाईवे के आस पास रहने वाले 4 बच्चे नेशनल हाईवे पर लगी ग्रिल के पास थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर आता है जो दिल्ली जाने वाली सड़क पर था, और उन चारों बच्चों को कुचल देता , एक बच्चे की मौके पर मौत हो जाती है, जबकि 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिन्हें इलाज के लिए करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जाता है, डंपर चालक मौके से फरार हो जाता है और उसके बाद 200 मीटर आगे जाकर स्थानीय लोग डंपर चालक को पकड़ लेते हैं, इतने पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच जाती है और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया जाता है, वहीं डंपर को भी पुलिस कब्जे में ले लेती। आस पास के लोग घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाते हैं। परिवार के लोगों में जहां मातम पसर गया है, वहीं रोष भी है और उनकी तरफ से मांग की जा रही है पुलिस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करे। फिलहाल घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।


 

Comment As:

Comment (0)