बिजली विभाग की लापरवाही ने ली एक छात्र की ओर जान।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Liyakat Ali --
- Tuesday, 16 Apr, 2024
11 हजार वोल्टेज तारों की चपेट में आने से छात्र सिमरन की मौत।
जमीन तक लटकती बिजली की हाई वोल्टेज लाइन के कारण अबतक सिमरन सहित तीन लोगों गवा चुके है जान।। किसी के दुनिया छोड़ जाने का सबसे ज्यादा दर्द उसके परिजनों को होता है बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अबतक एक ही गांव के तीन लोगो अपनी जाने गवा चुके हैं फिर भी बिजली विभाग के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। शायद बिजली विभाग कर्मचारी जब तक नहीं मानेंगे जब तक उनके साथ कोई हादसा ना हो जाए। मामला गांव झारपुडी का है बिजली निगम की घोर लापरवाही ने सातवीं कक्षा में पढऩे वाली 15 वर्षीय छात्रा सिमरन की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे से जहां परिवार और गांव में मातम है वहीं सिमरन के साथ पढऩे वाले छात्र-छात्राएं भी गमगीन हैं। ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब सातवीं कक्षा की छात्रा सिमरन रविवार की देर शाम जंगल से अपने घर के लिए आ रही थी। लेकिन सिमरन को क्या पता कि घर पहुंचने से पहले वह दुनिया ही छोड़ जाएगी। जैसे ही सिमरन धीरे धीरे कदमों से घर की तरफ आगे बढ़ रही थी तो वह नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। बिजली के तारों से टच होते ही सिमरन ना मदद के लिए गुहार लगा पाई और ना ही खुद को बचा पाई। चंद मिनट में दुनिया छोड़ गई। गांव वालों कहना है कि जमीन पर लटकती बिजली की लाइन सिमरन सहित अब तक तीन लोगों की जान ले चुकी है। इससे पहले भी 35 वर्षीय आसू और 17 वर्षीय सोहिल अपनी जान गंवा चुके हैं। बिजली निगम के एसडीओ समीम अहमद को जैसे ही इस हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से नीचे लटकती हुई बिजली की लाइनों को ऊपर करने के लिए मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया और गांव में नीचे लटकने वाली तमाम लाइनों को ऊपर करने का आदेश दे दिया। सिमरन के पिता ने इंसाफ की गुहार लगाई है।